लखनउ। हाईकोर्ट मे वकालत कर रहे वकील की पत्नी का अपहरण कर्ताओं ने उस समय अपहरण कर लिया ज बवह टहलने निकली थी। एक करोड की फिरौती मागने के बाद पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से महिला का बरामद कर अन्य आरोपियो की तलाश मे जुट गयी है।
ज्ञात हो कि राजधानी के सुशांत गांेल्फ सिटी थाना अन्र्तगत सेलेब्रिटी ग्रीन निवासी हाईकोट्र में वकालत करने वाले अनुराग शुक्ल की पत्नी प्रीति शुक्ला का बदमाशो नंे उस समय अपहरण कर लिया था ज बवह विगत रविवार की शाम लगभग सात बजे अपने अपार्टमेंट से बाहर टहलने के लिए निकली थी। बताया जाता है कि उनका अपहरण एसयूीव सवार बदमाशेा ंने किया था। अपहरण कर्ताआंें ने देर रात वकील अनुराग शुक्ल को फोन किया और उनसे एक करोड की फिरौती की मांग की।
फिरौती की रकम के काफी बडी होने के चलते वकील अनुराग ने थाना पुलिस से सम्पर्क किया ओर उन्हे पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामल दर्ज कर अपहरण कर्ताओं की तलाश आरम्भ कर दी। मामले को गम्भीर देखते हुए एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने भी अपनी एक टीम को इस मामले मे लगा दिया।
सूत्रों से मिल रही जानकारी पर पुलिस और एसटीएफ की टीमो ने मंगलवार को राजधानी के मोहनलाल गंज क्षेत्र के हरिकंश गढी क्षेत्र मे एक आपरेशन चलाकर सतांेष चैबे नाम के एक शख्श को गिरफतार किया। संतोष से मिली जानकारी पर एक घर मे प्रीति शुक्ला को भी बरामद कर लिया गया। मामले पर जानकारी देते हुए एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि मामले मे दस लोगों के शामिल होने की जानकारी हुयी है जिसमे से एक को गिरफतार भी कर लिया गया है बाकी के नौ आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होनें बताया कि गिरफतार संतोष चैबे के पास से कुछ सामान भी बरामद किये गये है।
पुलिस ने बताया कि गिरफतार संतोष चैबे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है साथ ही अपने अन्य सहयोगियो ंके बारे मे ंभी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफतारी के कई टीमो केा लगा दिया गया है जल्द ही सभी आरोपी हमारी गिरफत में होगें।