पाकिस्तान। यू ंतो पाकिस्तान की राजनीति किस रास्ते पर जा रही है इसे तो इमरान सरकार के कामो से भली भाति जाना जा सकता है परन्तु राजनेता इस रास्ते पर उतर आयेगें कि विपक्षी नेताओं को सरेआम लाइव शो के दौरान जूतों थप्पडों से मारा जाने लगे तो पाकिस्तान का भविष्य जानना कोई बडी बात नही होगी।
जी हां हम बात कर रहे है अपने पडोसी देश पाकिस्तान की जहां के वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक पाकिस्तान के एक टीवी चैनल में किसी बात को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष मे गरमा गरम बहस चल रही थी। विपक्षी सांसद के साथ सत्ताधारी दल की नेता और प्रधानमत्री इमरान खान की खासमखास लोहा ले रही थी। बहस के बीच ही सत्ताधारी दल की नेता को अचानक इतना गुस्सा आ गया कि उन्होनें लाइव शो की भी परवाह नही कि ओैर उठकर विपक्षी नेता जो कि सांसद है उस पर थप्पडों की बरसात कर दी।
विपक्षी सांसद को थप्पड मारने का यी वीडियो सोशल मीडिया में तंुरंत वायरल भी हो गया जिसे देखकर लोगोे ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किये। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बहस मे पंजाब प्रान्त की मुख्यमत्री की विशेष सहायक डा0 फिरदौस आशिक अवान और विपक्षी पीपीपी एमएनए पार्टी के सांसद कादिर मंदोखेल भागीदारी कर रहे थे। बात ही बात में डा0 फिरदोस न मदोखेल के साथ न केवल गाली गलौज करनी शुरू कर दी बल्कि उन्हं अपने स्थान से उठकर थप्पड भी मार दिया।
पाकिस्तान की राजनीति और उसके नेताओं की कारगुजारी को उजागर करते हुए इस वीडियो पर अभी तक डा0 फिरदौस ने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नही की है। लेकिन पाकिस्तान की जनता जरूर इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है। लोग जहंा उनके योग्यता पर सवाल खडा कर रहे है वही लोग इसे इमरान का नया पाकिस्तान भी बता रहे है।