अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तराखण्ड

गजबः यहां तो पुलिस ही निकली चरस की तस्कर, आठ किलो चरस के साथ गिरफतार दो सिपाही किये गये बर्खास्त

Written by Vaarta Desk

पिथौरागढ पुलिस लाइन मे तैनात थे दोनो सिपाही

उधमसिंह नगर (उत्तराखंड़)। अपराधियो से गठजोड तथा पुलिस द्वारा उनके अवैध कार्याें मे ंसहयोग देने के तो कई मामले सामने आ चुके है लेकिन किसी तस्कर की तरह पूरी तरह तस्करी मे पुलिस के लिप्त होने का यह पहला मामला है जिसमे मादक पदार्थों का सप्लार्यर भी पुलिस कर्मी है ओर उन्हंे आगे पहुचाने वाला भी पुलिस कर्मी निकला। हालाकि उच्चाधिकारियो ंने मामला सामने आने के बाद आरोपी दो पुलिस कर्मियो ंका सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मामला उघमसिंह नगर का है। बताया गया है कि शनिवार को सितारगंज सीओ वीर सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे इसी बीच उन्हे चरस तस्करी की सूचना मिली जिस पर उन्होनें अपनी टीम के साथ लालपुर मजार की पुलिस पर पहुचें जहा पहले से खडी दो कारों की घेराबन्दी की। एसएसपी डी एस कुवंर ने बताया कि वहा मौजूद दो कारो में से एक होंडा अमेज थी तथा दूसरी वेगन आर, होंडा अमेज से एक किलो चैरान्बे ग्राम चरस के साथ विपूल शैल निवासी आदर्श कालोनी खटीमा तािा पीयुष खडायत निवासी टिकरी खटीमा केा गिरफतार किया गया।

इसे भी पढ़े    गजबः सत्रह दिन बाद मिली लापता कोरोना मरीज की सड़ी हुयी लाश, अस्पताल प्रशासन को भी नही थी खबर

इसी प्रकार वैगर आर से प्रभात सिंह विष्ट निवासी अमाउ खटीमा तथा दीपक पांडे निवासी खैतीखान थाना लोहाघाट चंपावत के साथ आठ किलो आठ ग्राम चरस बरामद किया गया।

एसएसपी ने बताया कि जब गिरफतार आरोपियों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि दीपक पाण्डेय तथा प्र्रभात सिंह विष्ट पिथौरागढ पुलिस लाइन मे तैनात सिपाही निकले तथा पीयुष और विपुल दिल्ली मे ंमेडिकल रिपे्रजेन्टिव का काम करते बताये गये। इन सभी ने यह भी बातया कि उन्होंनंें चंपावत में तैनात एक सिपाही से बरामद चरस उठाये है जिसे वह उधमसिंह नगर मे ंबेचने ले जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें    दिनदहाडे बदमाशो ने इस बैेंक पर बोला हमला, एक करोड से भी ज्याद की लूट को दिया अंजाम

पुलिस के उच्चधिकारियो का कहना है कि पिथोरागढ में तैनात दोनों पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा तथा मामले की विभागीय जाचं भी होगी। इतना ही नही इस घटना का अनावरण करने वाले पुलिस कर्मी जिनमें किच्छा कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह, दरोगा राजेेश पाण्डेय, सतेन्द्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर विष्ट, त्रिलोक पाण्डेय, प्रवेश गुप्त, अर्जुन पाल सहित पूरी टीम को ढाई हजार का ईनाम भी दिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: