अपराध बिहार व्यवसाय

दिनदहाडे बदमाशो ने इस बैेंक पर बोला हमला, एक करोड से भी ज्याद की लूट को दिया अंजाम

Written by Vaarta Desk

पुलिस ने की शहर में नाकाबंदी, बदमाशों की तलाश जारी

बैशाली (बिहार)। बाइक सवाल बदमाशो द्वारा दिनदहाडे बैंक में हमला बोल एक करोड से भी ज्यादा की लूट की घटना से जिला तो जिला पूरे प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया है। हालाकि पुलिस ने पूरे शहर मे नाकाबंदी कर बदमाशों की खोज शुूरू कर दी है।

गुरूवार का दिन जिले के लिए एक बडे हादसे का रहा। शहर के एचडीएफसी बैेंक के खुलते ही बाइक सवार पांच बदमाश बैंक मे घुस आये और असलहो के बल पर एक करोड उन्नीस लाख की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जाता है इस घटना के बाद सभी बदमाश असलहों को लहराते हुए घटना स्थल से फरार भी हो गये।

बैक डकैती की यह वारदात जिले के हाजीपुर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा मे ंघटी। मामले की जानकारी जैसे ही प्रषाशन को हुयी उसके हाथ पाव फूल गये। इतना ही नही जिले भर मे भी जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगो तक पहुची लोगों में दहशत का भाव भी भर गया। बताया जाता है बैंक मे घुसने के बाद बदमाशों ने असलहों के बल पर शाखा मे ंमौजूद सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। जब सभी बदमाश वहां से चले गये तो बैंक प्रबध्ंान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने सबसे पहले बेैंक के मुख्य द्वार का बंन्द किया और वहां लोगो सहित पत्रकारो ंके भी प्रवेश पर प्रतिबध्ंा लगा दिया। पुलिस ने अपनी कार्यवाही को आगे बढाते हुए सीसीटीवी फूटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मनीश कुमार का कहना हेै कि घटना की जानकारी मिलते ही शहर मे ंनाकाबंदी कर दी गयी हे। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का सुराग मिल रहा है। जाचं भी आरम्भ कर दी गयी है। उन्होनें दावा किया जल्द ही लूट के आरोपियो तक पुलिस पहुच जायेगी।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: