इंदौर। अनाथ बच्चों को भोजन देना हो या फिर मानसिक रोगियों की सेवा हो या फिर अनाथ कन्याओं का विवाह, इंदोैर की यह समाजसेवी तन, मन, धन से अपना पूरा प्रयास करती रहती है, इसी क्रम में विगत 11 जून को पांच अनाथ कन्याओं की शादी करा इन्होनें समाज को एक और संदेश देने का प्रयास किया है। खास बात तो यह है कि यह सभी कार्य वह अपने ही सीमित संसाधनो संे सम्पन्न कराती है।
विगत 11 मई को आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी भारती सुनहरे ने अनाथ कन्या अनीता, शालू, कविता, पूजा तथा सुनीता को एक परिवार का प्यार देते हुए उन्हें शादी के बघंन मे बधने का सुवसर प्रदान किया। समाजसेवी भारती ने बताया कि अनीता की शादी सुनील से, शालू की शादी कमलेश, कविता की वीरेन्द्र, पूजा की विकास तथा सुनीता की शादी नगर के ही युवा किशन से की गयी है।
समाजसेवी भारती सुनहरे द्वारा किये जा रहे ये समाजसेवा के कार्य जहंा अनाथ बच्चो को एक परिवार उपलब्ध करा रहे है वही समाज को इस तरह के कार्यो को सम्पन्न कराने मे आगे आने का संदेश भी दे रहे है।