सोने के सिक्को के साथ अन्य कई ईनामों की पहले ही हो चुकी है घोषणा
मास्कों रूस। भारत के लक्षद्वीप में गैरसरकारी संगठनों ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु सोने के सिक्को के साथ अन्य कई चीजो का ईनाम रखा है तो वही ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार रूस के कुछ हिस्सों में वैक्सीनेशन केा बढावा देने के लिए वैक्सीन लगवाने के बाद ब्रांड न्ुय कार देने की घोषणा कर दी गयी है।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी से लडने के लिए मात्र कोरोना की वैक्सीन ही है जिसे स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा बार बार आम जनता को बताया जा रहा है परन्तु लोग कुछ तो भ्रम तो कुूछ अधंविश्वास के चलते इस वैक्सीन पर भरोसा नही कर पा रहे। लोगों में इस भरोसे की कमी के चलते विश्व के लगभग सभी देशों में कारोना ड्ाइव अपनी रफतार नही पकड पा रही है। कई देश लोगों में कोरोना के भय को समाप्त करने के लिए जहंा कई तरह के काय्र्रक्रम चला रहे है वही प्रोत्साहन के लए कई तरह की योजानाये भी चला रहे है।
अभी कुछ इसी तरह का समाचार भारत के लक्षद्वीप से आया था जहां कुछ गैर सरकारी संगठन लोगांें को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें सोने के सिक्कं, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन सहित अन्य कई चीजो का ईनाम दे रहे हैं। खास बात तो यह है कि लोग इन योजनाओ के जमीन पर उतरने के बाद तेजी से वैक्सीनेशन करवा भी रहे है।
इसे भी पढ़े यहां मिल रहे वैक्सीन लगवाने पर बडे बडे उपहार, सोने के सिक्के, स्कूटी तथा मिल सकता है वाशिंग मशीन भी
इसी तरह का एक समाचार आज मिल रहा है जिसमें जानकारी यह है कि रूस मे भी कुछ इसी तरह का प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाया गया है। बताया जा रहा है कि रूस की राजधानी मास्कों के मेयर ने इस बात की घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति कोरोना के वैक्सीन की शाटस ल्रगावयेगा उसे ब्रान्ड न्यु कार भेंट की जायेगी।
मीडिया के माध्ययम से मिल रही जानकारी के अनुसार मास्कों के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने गत रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति कोरोना के शाटस लगवायेगा उसे 10 लाख रूप्ये की कीमत तक की नयी कार मुफत मे ंदी जायेगी। अपनी इस घोषणा के बाद उन्होनंें इस बात की उम्मीद जताई है कि इससे कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों में वृद्वि होगी। ज्ञात हो कि रूस खासकर मास्कों में कोरोना वेक्सीनेशन की रफतार बहुत ही धीमी है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन मे ंकाफी वेचैनी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि ताजा घोषणा इसी रफतार केा बढावा देने के लिए की गयी है।