तकनीकी और संस्कृत शिक्षा मंत्रालय का बडा ऐलान
जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान सरकार ने एक बडा ऐलान करते हुए वैदिक संस्कार आर शिक्ष के लिए एक अलग से बोर्ड के गठन की बात कही है। इस बोर्ड के गठन े बाद भावी पीढियों को भारत की गोरवशाली परम्परा को आत्मसात करने का अवसर मिलेगा।
राज्य के तकनीकी एंव संस्कृत शिक्षा मंत्री डा0 सुभाष गर्ग ने मगलवार को इस बारे मे बडा ऐलान करते हुए कहा िकइस मसले को लेकर गठित कमेटी ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट पर मंथन के बाद आने वाले चार से पांच माह में मुख्यमंत्री स्तर पर बोर्ड के गठन पर अतिंम फैसला ले लिया जायेगा। उन्होने कहा कि इसके माध्यम से वेद संस्कृति ओर योग आधारित शिक्षा दी जायेगी। इस बोर्ड के माध्यम से छात्रो को सिखाया जायेगा कि केैसे वेदो की शिक्षा तकनीक और विज्ञान से जुडी हुयी है।
इसे भी पढ़ें महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, तलाश जारी, नदी मे फेंका था कोरोना पीडित का शव
श्री गर्ग ने आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा िक चाहे संस्कृत विश्वविद्यालय हो या स्कूल, वर्तमान सरकार ने भाजपा की पिछली सरकार के मुकाबले बहुत ही अच्छा काम किया है। कां्रग्रेस सरकार न वर्ष 2018 के राज्य विधानसभा चुनावो मे अपन चुनावी वादो में वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड की स्थापना और संस्कृत भाशा को बढावा देने के उपायो का जो वाहदा यिका था उसे पूरा करने जा रही है।