अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने थाना प्रभारी परसपुर द्वारा मानवाधिकार का घोर उल्लंघन किये जाने की शिकायत की है.
परसपुर (गोण्डा) ! डीजीपी यूपी सहित अन्य सभी संबंधित अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें राजन सिंह, ग्राम गुरेटी थाना परसपुर, जनपद गोंडा द्वारा बताई सूचना के अनुसार राजन सिंह तथा उनके परिवार के सूरज सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह को थानाध्यक्ष परसपुर गोंडा ने 13 जून 2021 को घर से उठवा कर थाने पर ला कर लगभग 11-11.30 बजे पेड़ से बांध कर पट्टे से मारापीटा और उसके बाद धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया. थानाध्यक्ष ने ऐसा मात्र एक पुराने 307 आईपीसी के मुकदमे में गलत दवाब नही मानने पर किया.
अमिताभ व नूतन ने कहा कि इन लोगों ने कई स्थानों पर शिकायत की है किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. उन्होंने इन लोगों को आई चोटों के संबंध में कुछ फोटो भेजते हुए कहा कि प्रथमद्रष्टया यह मामला अत्यंत गम्भीर तथा मानवाधिकार का स्पष्ट उल्लंघन दिखता है.
अतः उन्होंने प्रकरण में अविलंब उच्चस्तरीय जाँच कराते कार्यवाही किये की मांग की है और कहा कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो वे इस संबंध में कोर्ट जायेंगे.