कडप्पा (आन्ध्रप्रदेश)। कोई मां बाप अपनी जवान बेटी को मात्र इसलिए आग के हवाले कर सकते हैं क्योकि वह उनकी मर्जी से शादी करने से इन्कार कर दें। शायद आपने इस तरह के किसी घटना की कल्पना भी नही की होगी। लेकिन यह सच है जिले के रायचोटी कस्बें में एक परिवार मे इसी तरह की घटना घटी जिसमें अपनी मर्जी से शादी की बात करने पर उसके मां बाप ने बेटी को आग मे झोक दिया। मामले मे ंपुलिस ने मां बाप सहित पीडिता के छोटे भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफतारी मे ंजुट गयी है।
इसे भी पढ़े महात्मा गाँधी की परपोती ने किया सवा तीन करोड रूप्ये का गबन, मिली सात साल की सजा
घटना कडप्पा जिले के रायचोटी कस्बे का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहा के निवासी एक परिवार अपने 20 वर्षीया बेटी तसीम को मात्र इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि वह उनके अनुसार विवाह करने को राजी नही हो रही थी। अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही तसीम ने बताया कि उसके मा बाप काफी समय से उसकी शादी कराना चाहते थे लेकिन वह किसी से प्यार करती थी ओैर उसी से शादी करना चाहती थी। इसी कारण वह उनके लाये रिश्तो को नकार देती थी।
तसीम ने बताया िकइस बात को लेकर मंगलवार की शाम को उसकी उसके मां बाप ओर छोटे भाई से कहासुनी कुछ ज्यादा हो गयी और मां बा पके साथ ही छोटे भाई ताजूद्वीन ने उस पर पेट्ोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। तसीम के साथ घटी इस घटना की जानकारी जब उसके बहन को मिली तो वह उसे अस्पताल लेकर आयी और वहा भर्ती करा दिया।
रायचिटी सर्कल इन्सपेक्टर राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुच कर पीडित का बयान दर्ज कर लिया है साथ ही पीडित तसीम के मां बाप और छोटे भाई के विरूद्व हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जल्द ही हम आरोपियों की गिरफतारी कर उन्हे ंजेल भेजने की कार्यवाही भी पूर्ण कर लेगें।
You must be logged in to post a comment.