अंतर्राष्ट्रीय अपराध

आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर कार ब्लास्ट, पांच के मरने और कई के घायल होने की चर्चा

Written by Vaarta Desk

 

लाहौर (पाकिस्तान)। आतंकी सरगना और भारत के मुम्बई हमले का मास्टरमाइंड तथा आतंकवादी संगठन जमात उल दावा के प्रमुख हाफिज सईद के लाहौर स्थित घर के बाहर एक बडा कार धमाका हुआ है। बताया जा रहा है इस धमाके मंें जहंा पाचं लोगों की मौत हो गयी है वही लगभग दो दर्जन लोग गम्भीर रूप् से घायल हो गये है।

भारत में कई बम धमाकों के साजिशकर्ता हाफिज सईद खुद आज एक धमाके के चपेट मे आ गया। मिल रही जानकारी के अनुसार धमाके के समय हाफिज अपने घर मे नही था। मिल रही जानकारी के अनुसार धमाका इतना तेज था कि हाफिज के घर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही आस पास के कई मकानो को भी काफी नुकसान पहुचां है। सडक पर घरो मे लगे कांच के टुकडों के ढेर लग गये तो वही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी।

इस बडे कार धमाकें में पाचं लोगों के मौत के साथ लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोगों के बुरी तरह घायल होने की जानकारी आ रही है। विस्फोट पर पंजाब प्रान्त के पुलिस प्रमुख का कहना था कि यदि हाफिज के घर के बाहर पुलिस चैकी न होती तो और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। वही पाकिस्तान के एक समाचार पत्र के मुताबिक यह धमाका लाहौर के जौहर शहर मे हुआ है जिसमें घायल लोगो को जिन्ना अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया है।

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि घायलों और मृतकों मे महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है ओैर विस्फोट के कारणो की जाचं कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विस्फोट के पीछे किस का हाथ है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: