मुम्बई (महाराष्ट्)। नारकोटिक्स कन्ट्ोल ब्यूरों एनसीबी ने बुधवार को एक बडी कार्यवाही करते हुए अन्तर्राष्ट्ीय माफिया दाउद इब्राहिम के भाई इकबार कासकर को अपनी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है यह गिरफातारी मादक पदार्थाे की तस्करी के चलते की गयी है।
ज्ञात हो कि अभी कुछ ही दिन पूर्व नारकोटिक्स कन्ट्ोल ब्युरों ने मादक पदार्थ चरस के दो बडो कन्साइनमेन्ट को पकड कर बडी कार्यवाही की थी जिसमे कुल 25 किलो चरस की बरामदगी की गयी थी। एनसीबी द्वारा की गयी जाचं में इस कन्साइन्मेन्ट के तार अन्डरवल्र्ड से जुडे पाये गये थे तथा इसमे दाउद के भाई की भी भूमिका पायी गयी।
अपनी जांच में इकबात के इस तस्करी मे ंलिप्त होने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए एनसीबी ने बुधवार को उसे गिरफतार कर लिया। एनसीबी ने इकबाल को अपनी गिरफत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।