सीतापुर। सीतापुर के भाजपा विधायक सुनील वर्मा के एक रिश्तेदार पर बदमाशों ने दिनदहाडे फायरिग कर उन्हे जान से मारने की कोशिश की है। हालाकिं वे इस हमले मे बाल बाल बच गये। मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरांें की तलाश कर रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार सीतापुर के लहरपुर से भाजपा के विधायक सुनील वर्मा के बहनोई तालगांव के ग्राम न्यामूपुर निवासी संजय वर्मा पुत्र गजराज सिंह मेंथा आयल का काम करते है। बुधवार को वह अपने मेथा आयल की टंकी से मजदूरो को छोडकर वापस अपने घर जा रहे थे इसी बीच अज्ञात हमलावरो ने उन पर ताबड तोड फायरिंग कर दी।
इसे भी पढ़े दो बीघा जमीन हडपने की चाहत कैसे बन गयी महिला के हत्या की वजह
विधायक सुनील वर्मा के अनुसार बदमाशो ने संजय पर तीन राउण्ड फायरिंग की, गोलियां उनके हाथ को छुती हुयी निकल गयी। बाइक पर सवार संजय किसी तरह अपनी बाइक ओर मोबाइल केा घटना स्थल पर ही छोडकर जान बचाकर घर पहुचें। घर पर आने के बाद मामूली रूप् से जख्मी संजय को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे घर वापस भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलकिंत करती एक ओैर घटना, बहन के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट
लहरपुर पुलिस ने बताया कि जानलेवा हमला मामले मे अज्ञात लोगों के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जैसे तथ्य सामने आते हें उसी अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।