अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

सिपाही ने किया धर्मपरिवर्तन, मुस्लिम युवती से रचाई दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज

Written by Vaarta Desk

गाजियाबाद। दिव्यांग बच्चों को लालच देकर उन्हे बहलाफुसला कर धर्मपरिवर्तन कराने का मामला अभी जहंा मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है, प्रत्येक चैनल इस पर बहस कर मामले को जनता को समझाने का प्रयास कर रहे है इसी बीच पुलिस विभाग ंमें तैनात एक सिपाही द्वारा भी अपना धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम युवती से दूसरी शादी करने का मामला सामने आ रहा है। मामले के सामने आने पर सिपाही की पहली पत्नी ने पुलिस से इसकी शिकायत की परन्तु टालमटोल के बाद आखिर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें   बिना डयुटी आये 15 वर्षों में वेतन के नाम पर उठाये लगभग पाचं करोड़, अधिकारी भी शक के घेरे में

मिल रही जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल की शादी औरैया निवासी एक युवती के साथ वर्ष 2011 में हुयी थी। पत्नी का आरोप है कि उसने एक दिन अपने सिपाही पति के मोबाइल की काल रिकार्डिग सुनी तो पता चला कि उसने अपना धर्मपरिवर्तन कर लिया है साथ ही उसने एक मुस्लिम युवती से शादी भी कर ली है। पत्नी ने यह भी बताया कि सिपाही उसके साथ न रहकर गाजियाबाद के एक फलैट में मुस्लिम युवती के साथ रहता हे जबकि वह अपने ससुराल बुलंदशहर मे रह रही है।

इसे     गजबः 40 साल रहे लिव इन में, 65 पर रचाई शादी, एक ही परिवार ने निभाई घराती और बाराती की भूमिका

पीडिता ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन दहेज के लिए उसे प्रताणित कर रहे है। पति सहित परिवार के अन्य सदस्य बार बार उससे चार लाख रूप्ये नगर तथा कार की मांग कर रहे है। उसने यह भी कहा कि पति को चालीस हजार रूप्ये वेतन मिलते हें परन्तु वह न तो उसका खर्च उठाता है और न ही उसके बेटे का। महिला ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति द्वारा धर्मपरिवर्तन करने तथा दूसरी शादी करने की शिकायत पुलिस से करने के बाद भी वहां से कोई कार्यवाही नही की गयी। शिकायत की जानकारी जब दूसरी पत्नी के परिजनो को हुयी तो उन्होनें उसे तथा उसके बेटे केा जान से मारने की धमकी भी दी।

इसे भी पढ़े    आखिर क्यों इस व्यक्ति ने सचिवालय में बम रखने की उडाई अफवाह

पुलिस द्वारा मामले पर ध्यान न देने तथा कार्यवाही न किये जाने पर महिला ने उच्चधिकारियो से गुहार लगायी तब जाकर सिपाही, दूसरी पत्नी तथा उसके परिजनों के विरूद्व मामला दर्ज किया गया। मामले पर सीओ कविनगर का कहना है कि विवेचना जारी है मुकदमे की प्रगति की जानकारी विवेचक से ली जायेगीं। वही आरोपी सिपाही का कहना है कि उसे पर लगाये गये सभी आरोप निराधार है न तो उसने धर्मपरिवर्तन किया है और न ही दूसरी शादी। लेकिन उसने इस बात को स्वीकार किया कि वह एक युवती से बातचीत करता रहता है। जबकि पीडित महिला ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए सिपाही के साथ युवती की तस्वीर पुलिस को सौपी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: