गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की फाउन्डर व सचिव डा0 कृष्णा सिन्हा की द्वितीय पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शान्ति हवन का आयोजन किया गया
जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 आरती श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सत्यनारायण कथा व हवन में पूर्ण आहूति दी दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की
डा0 कृष्णा सिन्हा ने गोण्डा जनपद में अपने अथक प्रयास से प्रथम महिला महाविद्यालय कर नींव रखी जिसकी गोण्डा जनपद को बहुत आवश्यकता थीं। वर्तमान में महाविद्यालय जनपद का गौरव है उनके इस प्रयास व गौरव को महाविद्यालय का समस्त स्टाफ निरन्तर आगे बढ़ाने में प्रयासरत है और भविष्य में भी उनके सपने को साकार करते रहेगें।
इस अवसर पर श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मनीषा पाल, डा0 मौसमी सिंह, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू पाण्डेय, डा0 नीतू सक्सेना, डा0 स्मृति शिशिर, सुनीता पाण्डेय किरन पाण्डेय, शैफाली, वन्दना पाठक, वर्तिका, रोली, संध्या, प्रीती, इला
आफिस स्टाफ अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सोनी एवं महाविद्यालय कर्मचारी दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, संतोष, रमेश, यादव जी एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.