गाजियाबाद। सामान्य से मामले को अनर्गल तरीके से प्रसारित कर सनसनीखेज बनाने तथा फेंक फेसबुक लाइव करने के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान पर राष्ट्ीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों एक मुस्लिम वृद्व के साथ सामान्य मारपीट को दो धर्मो के बीच की लडाई बताते हुए सनसनीखेज बनाने के साथ घटना की फेक वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर लाइव करने के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान पर सरकार ने राष्ट्ीय सुरक्षा कानून लगाने का फैसला किया है। ज्ञात हो कि इसी मामले मे ंसमाजवादी नेता उम्मेद पहलवान पहले से ही डासना जेल मे ंनिरूद्व है।
इसे भी पढ़े मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर को बचाने में लगी जिले की पुलिस, डीजीपी तक पहुंची शिकायत
ममला विगत पाचं जून का है जब बुलंदशहर के निवासी वृद्व अब्दुल समद के साथ मारपीट करने के अलावा उसकी दाढी भी काट दी गयी थी। मामला मात्र एक ताबीज को लेकर हुआ था जिसको लेकर कुछ लोगो ने समद के साथ मारपीट की तथा उसकी दाढी को काट दिया था। इसी मामले केा दो सम्प्रदायों के बीच का बनाने तथा उसके माध्यम से देश का माहौल खराब करने की साजिश रचते हुए उम्मेद पहलवान ने समद को साथ मिलाकर मामले को फेसबुल लाइव करते हुए माहौल को खराब करने का प्रयास किया था।
इसे भी पढ़े सिपाही ने किया धर्मपरिवर्तन, मुस्लिम युवती से रचाई दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज
जब पुलिस ने मामले की छानबीन आरम्भ की तब उम्मेद सदम को लेकर अन्डरग्राउन्ड हो गया। बताया तो यह भी जा रहा है कि जब उम्मेद को यह लगा कि वह अपनी साजिश मे कामयाब नही हो पायेगा ओर उसका भेद खुल जायेगा तो उसने अपने को पाक साफ दिखाने के लिए समद से इस आशय का एक शपथ पत्र भी बनवा लिया जिसमें यह दिखाया गया कि समद ने उसे गुमराह किया था। हालाकि अन्डरग्राउण्ड चल रहे उम्मेद को पुलिस ने विगत 19 जून को दिल्ली से गिरफतार भी कर लिया। तथा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भी भेज दिया था।