अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर को बचाने में लगी जिले की पुलिस, डीजीपी तक पहुंची शिकायत

परसपुर कांड में इंस्पेक्टर को बचाने का आरोप

परसपुर (गोण्डा) ! अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने परसपुर पुलिस द्वारा मानवाधिकार के घोर उल्लंघन के मामले में इंस्पेक्टर परसपुर को बचाने का आरोप लगाया है.

डीजीपी यूपी सहित अन्य को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने राजन सिंह, ग्राम गुरेटी, परसपुर, गोंडा तथा उनके परिवार के सूरज सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह को इंस्पेक्टर परसपुर द्वारा 13 जून 2021 को घर से उठवा कर थाने पर ला कर लगभग 11-11.30 बजे पेड़ से बांध कर पट्टे से मारपीट कर धारा 151 सीआरपीसी में चालान करने की शिकायत की थी.

इस शिकायत की जाँच के बाद सीओ ने अपने विडियो बयान में कहा कि इस संबंध में 02 सिपाही लाइन हाज़िर किये गए हैं और शेष जाँच प्रचलित है.

अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि लाइन हाज़िर किया जाना कोई सजा नहीं है और पूरी तरह लीपापोती है. इस मामले में मुख्य आरोप इंस्पेक्टर परसपुर पर हैं किन्तु उन्हें उच्चस्तरीय संरक्षण में बचाने की बात चर्चा में है.

अतः उन्होंने अविलंब इंस्पेक्टर सहित समस्त दोषी कर्मियों के खिलाफ कठोरतम विधिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की है.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: