बच्चा लगाता रहा गुहार फिर भी नही पिघला कोच का दिल
ताइपेई (ताइवान)। कोई कोच किसी प्रशिक्षार्थी बच्चें को प्रशिक्षण के नाम पर इतना प्रताणित कर दे कि उसकी मौत ही हो जायें सोचा भी नही जा सकता। लेकिन यहा एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है जिसमें जूडो प्रशिक्षक ने एक सात वर्ष के बच्चें को प्रशिक्षण के नाम पर इतनी बार पटका की उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
इसे भी पढ़े गजबः यूपी पुलिस ने चालान से वसूल डाले पौने दो सौ करोड रूपये
घटना विगत 26 अपै्रल की है। बताया जा रहा है यहा के एक जूडो प्रशिक्षक के पास एक सात वर्ष का बच्चा भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। इसी दौरान उसने उस बच्चें को उसकी क्षमता से ज्यादा प्रशिक्षण देने का प्रयास किया। उसे उन बच्चों के साथ प्रेैक्टिस करने के लिए विवश किया जो उससे कही ज्यादा प्रशिक्षित थे। बताया जा रहा है इस दौरान कोच ने बच्चें को एक दो नही बल्कि 27 बार जमीन पर पटका।
इसे भी पढ़े पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी लगाई फांसी, अवसाद के चलते पत्नी ने फांसी लगा दे दी थी अपनी जान
हैरानी की बात तो यह है कि प्रशिक्षू सात वर्षीय बच्चा हुआंग अपने कोच से बार बार यह कहता रहा कि उसे चोट लगी है परन्तु कोच रूकने को तैयार नही था। जानकारी तो यह भी मिल रही है िकइस दौरान हुआंग के एक परिजन भी वहां मौजूद थे लेकिन वह भी प्रशिक्षक को रोक नही सके। परिजनों के मुताबिक कोच उसे तब तक उठा उठा कर फेकता रहा जब तक हुआंग बेहोश नही हो गया। उन्होनंें बताया कि इस दौरान प्रशिक्षक ने हुआंग को पूरे 27 बार जमीन पर पटका। बुरी तरह से घायल हुआग को बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा के डाक्टरो का कहना था कि बच्चें को सांस लेने मे ंपरेशानी हो रही है। उसके कई अंग काम नही कर रहे है। फिलहाल लगभग दो माह तक अस्पताल मे ंभर्ती रहने के बाद विगत मंगलवार को हुआंग की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़े नहीं मिली शराब तो पी गये सेनेटाइजर, सात नशेड़ी समाये काल के गाल में
आरोपी जूडो प्रशिक्षक के विरूद्व बच्चें को जख्मी करने, अपराध मे ंप्रयोग करने का आरोप लगाया गया है जिसपर पुलिस ने उसके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है।