अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

गजबः यूपी पुलिस ने चालान से वसूल डाले पौने दो सौ करोड रूपये

Written by Vaarta Desk

लखनउ। कोरोना महामारी के इस काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहे गये आपदा मे अवसर वाक्य को किसी ने प्रेरित किया हो या नही, पुलिस विभाग को जरूर पे्ररणा दी है जिसका नतीजा यह निकला कि उसने इस काल में रिकार्ड पौने दो सौ करोड रूप्ये की वसूली चालान के द्वारा कर डाली है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कामयाबी पर बात करते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यह रिकार्ड वसूली पिछले एक साल के समय में की गयी है। उन्होनें बताया कि मार्च 2020 से लेकर अब तक की गयी वसूली में वाहनो ंके चालान से 94 करोड तथा मास्क न लगाये जाने पर किये गये चालान से 81 करोड रूप्ये भी शामिल हैं। इस दौरान चार लाख तेरह हजार एक सौ तीन व्यक्तियों पर दो लाख 63 हाजर 308 केस भी दर्ज किये गये है तथा पंचानबे हजार चार सौ इकतीस वाहनों को सीज भी किया गया है।

उन्होनंें बताया िकइस अवधि में मास्क न लगाने वालें पचास लाख पैतालिस हजार छह सौ चालीस लोगों का चालान किया गया जिससे 809973269 रूप्ये की रिकार्ड वसूली हुयी है। इसी तरह सभी तरह कफयू उल्लंघन के मामलो में एक अरब चैहत्तर करोड छियासी लाख बारह हजार नौ सौ पन्द्रह रूप्ये वसूले गये है।

एक महत्वपूर्ण जानकारी देत हुए श्री कुमार ने यह भी बताया िकइस दौरान सबसे दुखद बात यह रही कि इस दौरान कोरोना महामारी से लगभग 163 पुलिस कर्मियों की मौत भी हो चुकी है तथा अभी भी 1979 पुलिस कर्मी कोरोना से सक्रमित चल रहे है। इसी तरह नौ हजार दो सौ छियालीस पुलिसकर्मी क्वारंटीन चल रहे है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: