बजरंग दल ने उठाई झटका मीट के टेण्डर को दिखाने की मांग
देहरादून (उत्तराखण्ड)। प्रदेश के एम विख्यात विद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को भोजन मे ंमांस परोसे जाने को लेकर निकाले गये हलाल मीट के टेण्डर पर विवाद खडा हो गया है। बजरंग दल ने विद्यालय प्रबंधन के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराते हुए इसे समुदायों के बीच विभेद पैदा करने वाला बताते हुए विद्यालय से यह मांग की है कि वह उस टेण्डर को दिखाये जिसमे झटका मीट की आपूर्ति की बात की गयी हो।
पिछले कुछ समय से शांत रहा हलाल और झटका विवाद एक बार फिर से अपना सिर उठा रहा है। मामला उस समय फिर से सुर्खियों मेें आया जब प्रदेश की राजधानी देहरादून के एक विख्यात स्कूल ने अपने विद्वार्थियों को परोसने के लिए हलाल मीट के लिए एक टेण्डर जारी किया। विद्यालय के इस कार्य को दो समुदायों के बीच विभेद पैदा करने वाला कार्य बताते हुए बजरंग दल ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बजरंग दल के पदाधिकारी विकास वर्मा ने विद्यालय पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय का यह कार्य अक्षम्य है। वे विद्यालय के हिन्दू छात्र छात्राओं को भी हलाल का मांस परोसने का काम कर रहे है जिसकी अनुमति हमारा धर्म नही देता है। क्या विद्यालय ने अपने यहां से झटका के मांस का भी टेण्डर कभी निकाला है यदि कभी निकाला हो तो उन्हें समाने लाना होगा। उन्होनें कहा कि विद्यालय उनकी इस मांग को पूरा नही कर पाया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि विद्यालय प्रशासन अपने हिन्दू छात्रो को पहले से ही हलाल का मांस खिला रहा है। जो कि पूरी तरह अनूचित है।
वही पुलिस ने विद्यालय पर आईपीसी की धारा 505 ‘‘2’’ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैै। मामले के आईओ महावीर सिंह के मुताबिक हमने इस मामले मे फिलहाल अभी विद्यालय प्रबध्ंान से कोई पूछताछ नही की है जांच जारी है जैसे भी तथ्य सामने आयेगें उसी अनुसार कार्यवाही की जायेगी।