अपराध पंजाब लाइफस्टाइल

आखिर क्यों कर दी गयी इस भारतीय सेना के जवान की पीट पीटकर हत्या, अरूणांचल मे तैनात दीपक छह माह बाद आ रहा था घर

Written by Vaarta Desk

पठानकोट (पंजाब)। अरूणाचल प्रदेश मे ंतैनात सेना के एक जवान को गुरदासपुर मे लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। अपने आप मे ये चैकाने वाला वाकया आखिर हुआ क्यों। आइये इसे जानने का प्रयास करते है।

मिल रही जानकारी के अनुसार पठानकेाट के गांव सरमो लाहिणी निवासी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा दीपक सिंह पुत्र ओंकार सिंह छह माह बाद अपने घर वापस आ रहा था। बताया जा रहा है िकवह अमृतसर एअरपोर्ट से बस द्वारा पठानकोट आ रहा था परन्तु किसी कारण वह काहनूवान चैक पर उतर गया। रात के लगभग ग्यारह बज रहे थे और उसे प्यास लगी। रात काफी हो जाने के कारण उसे पानी कही नही मिला तो वह गुरूद्वारा कुल्लियां वाला मे पानी के लिए चला गया।

अजनबी शख्स को देखकर वहंा लोगो ने दीपक को चोर समझ लिया और उसको घेर कर पिटाई करने लगे। बताया जाता है जब तक वहां पुलिस पहुचती लोगों नेे सैनिक की इतनी ज्यादा पिटाई कर दी की वह मरणासन्न अवस्था में पहुच गया। पुलिस ने उसे गम्भीर हालत मे ंअस्पताल पहुचाया जहां दीपक की मौत हो गयी।

दीपक के पिता ओंकार सिंह का कहना है कि उसकी हत्या जानबूझकर की गयी है इसमें गुरदासपुर के गुरजीत सिंह, दलबीर ंिसह तथा दो अज्ञात लोगों ने मिलकर दीपक की हत्या की है। उन्होनंें यह भी बताया कि जब उसकी पिटाई हो रही थी वह उससे फोन पर बात कर रहे थे, दीपक ने कहा कि कुछ लोग उसे चोर समझकर उसकी पिटाई कर रहे है। बात करते करते ही फोन कट गया उसके बाद स्विच भी आफ हो गया।

ओंकार सिंह का यह भी आरोप है कि दीपक के पास काफी सामान था, दीपक के मोबाइल सहित उसका सारा सामान भी गायब है।
वही भारतीय सैनिक की इस तरह हत्या के चैकाने वाले मामले पर डीएसपी गुरदासपुर सिटी सुखपाल सिंह का कहना है कि मामले में गुरजीत सिंह, दलजीत सिंह पर मामला दर्ज कर लिया गया है उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफत में होगे। वही सैनिक दीपक के पिता औंकार सिह का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: