अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

गजब कांग्रेस, प्रशिक्षण शिविर में महिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेताओ ने की अभद्रता

Written by Vaarta Desk

सलमान खुर्शीद ने शिकायत को किया अनसुना

मथुरा। किसी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा हो और उसमें उन्ही की पार्टी की महिला नेता के साथी अभद्रता की जाये और वह भी पार्टी के ही वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा, अपने आप मे ंविचारणीय है। मामला तब ओैर भी सनसनी खेज हो जाता है जब अभद्रता का शिकार हुयी महिला कोई आम कार्यकर्ता नही बल्कि महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हो।

राजनीति और राजनेताओं के गिरते चरित्र का उदाहरण प्रस्तुत करती यह घटना कांग्रेस के जिले मे चल रहे प्रशिक्षण शिविर में घटी। ज्ञात हो कि प्रदेश मेें मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनवों वेंटीलेटर की तलाश में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वृदावन मे ंआयोजित किया था। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन ही महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी के साथ अभ्रदता हो गयी जिससे शिविर का पहला दिन ही विवादो के भेटं चढ गया। खास बात तो यह रही कि अभ्रदता का आरोप भी किसी आम कार्यकर्ता पर नही बल्कि प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर लगा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय घटी जब शिविर में प्रियंका गांधी का सम्बोधन चल रहा था उसी समय प्रीति तिवारी ने शिविर मे प्रवेश करना चाहा। प्रीति को प्रवेश द्वारा पर ही मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने अभद्रता करते हुए उनका कंधा पकड लिया ओर उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। अपने साथ हुयी इस अभद्रता पर प्रीति तिवारी बुरी तरह भडक गयी ओर उन्होनें शिविर का बहिष्कार कर दिया। बुरी तरह भडकी हुयी प्रीति तिवारी को मनाने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रयास किया परन्तु वे टस से मस नही हुयी।

इस प्रकरण में सबसे खास बात तो यह हुयी कि मामला शिविर मे ंउपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के सज्ञान मे ंलाया गया लेकिन उन्होनें इसे कोई तवज्जो ही नही दिया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: