अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

तीन साल बाद किस्मत ने दिया साथ, इस व्यक्ति ने साथियों के साथ जीता 40 करोड का जैकपाट

Written by Vaarta Desk

संयुक्त अरब अमीरात। अबुधाबी मे काम करने वाले और केरल निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथियो सहित 40 करोड का जैकपाट पर कब्जा किया है। केरल के रंजीत सोमराजन अबुधाबी में वाहन चालक का काम करता है। यूएई के प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक रंजीत पिछले तीन वर्षा से लाटरी खरीदने का काम कर रहा है।

समाचार पत्र के मुताबिक रंजीत ने कभी भी यह नही सोचा था कि वह लाटरी मे जैकपाट जीत जायेगा। उसे लगता था िकवह दूसरे या फिर तीसरे इनाम को जीत सकता है। जैकपाट के हाथ लगने के बाद से रंजीत को भारत सहित अन्य देशों मे काम कर रहे उसके मित्रो के बधाई संदेश आ रहे है।

रंजीत ने बताया कि वह वर्ष 2008 से इस देश मे है यहां उसके भारत, नेपाल, पाकिस्तान तथा बाग्लादेश के कुछ मित्र भी काम करते है ये सभी एक होटल की पार्किंग मे काम संभालते हैं। उसने कहा कि हमने दो खरीदो एक मुफत पाओ योजना के तहत टिकट खरीदा था। हम मे से हर एक ने 100 दिरहम देकर टिकट मेरे नाम पर लिया था। उसने बताया कि यह टिकट विगत 29 जून केा लिया गया था जिस पर अब 40 करोड का जैकपाट लगा है। रंजीत का कहना है कि उसे इस बात का भरोसा था कि उसकी किस्मत एक दिन जरूर अपना रंग दिखायेगी और आज वह दिन आ गया ।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: