बार काउन्सिल की बडी कार्यवाही
नयी दिल्ली। दिल्ली बार काउसिंल ने अपने चैम्बर में धर्मान्तरण के लिए निकाह कराने वाले एक अधिवक्ता का लाइसेंस निलम्बित कर बडा संदेश देने का काम किया है। बताया जाता है इस मामले को लेकर काउसिंल मे ंशिकातय पहुची थी जिस पर उसने यह कदम उठाया है।
दिल्ली बार काउसिंल के सचिव पीयूष गुप्त के अनुसार लाइसेंस निलम्बित करने के साथ साथ कडकडडूमा कोर्ट के जिला न्याायाधीश से उस वकील के चैम्बर आवंटन को रदद करने और अतरिम उपाय के रूप् में इसे सील करने ओर अवैध गतिविधियों को रोकने का भी अनुरोध गिया गया है।