इंदौर (मध्यप्रदेश)। क्या कोई व्यक्ति अपनी नवविवाहिता पत्नी से दूर रहने के लिए अपने आपको कोरोना पीडित साबित करने के लिए फर्जी रिपोर्ट बनाकर परिजनो को भेज दी और वह स्वयं गायब हो गया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अपने आप में चैकाने वाला यह मामला थाना छोटी ग्वालटोली का है जहां के कस्बे मूहू के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी किसी व्यक्त्गित परेशानी के चलते अपनी नवविवाहिता पत्नी से दूर रहने के लिए इंदौर की एक निजी प्रयोगशाला की वेबसाइट से एक कोरोना रिपोर्ट को डाउनलोउ कर उसमे ंअपना नाम और पता भर कर अपने परिजनों को भेज दिया। अपने बेटे में कोरेाना के किसी भी लक्षण के न होने से संशयं मे आये पजिनों ने जब प्रयोगशाला से सम्पर्क किया तो मामला उजागर हुआ।
मामले पर थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने जानकारी देत हुए बताया कि सम्बधित प्रयोगशाला की शिकायत पर आरोपी युवक के विरूद्व आईपीसी की धारा 469 के अन्र्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है।