कोतवाल पर भी लगा पत्नी के साथ अभद्रता करने का आरोप, उपमुख्यमत्रंीं तक पहुचा मामला
सलोन (रायबरेली)। सामान्य मारपीट के मामले मे ंकोतवाली लाये गये भाजपा बूथ अध्यक्ष को सिपाही ने इस लिए पटटे से जमकर पीट दिया क्योकि वह समझौता कराने के लिए 10 हजार की रिश्वत देने से इन्कार कर रहा था। मामला भाजपा के नेताओ ंतक पहुचने पर उच्चाधिकारियो के साथ साथ उन्होनें उसे उपमुख्यमत्रंी को भी अवगत कराया। इतना ही नही बताया जा रहा है कि सलोन केातवाल ने भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी के साभ भी अभद्रता की है। फिलहाल पूरे मामले की जाचं सीओ को सौंप दी गयी है।
प्रकरण भाजपा के रूनीपुर बूथ अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार का है जो अचकवापुर निवासी है। बताया जाता है दो दिन पूर्व राजेन्द्र के बेटे हिमाशूं तथा गावं के ही छोटेलाल के बेटे शिवम के बीच मारपीट हो गयी थी। इसी मामले मे ंकोतवाली मे ंदोनो पक्षो को हाजिर होने को कहा गया था।
राजेन्द्र कुमार की माने तों पुलिस ने छोटेलाल की ओर से पैसा ले लिया था और सिपाही अजीत तिवारी उनसे भी समझौता कराने के लिए दस हजार रूप्ये की मांग कर रहा था। अपनी बेटी की शादी का हवाला देकर उनहोनें पैसे देने से इन्कार कर दिया। पैसा न मिलता देख बौखलाया सिपाही अजीत तिवारी राजेन्द्र को कम्प्यूटर रूम म ेले गया और वहां पर पटटे से जमकर उनकी पिटाई कर दी। इस पिटाई में राजेन्द्र बेहोश भी हो गये।
अपने बूथ अध्यक्ष के साथ हुयी इस वारदात की जानकारी जैसे ही भाजपा नेताओ को हुयी तो मंडल महामत्री सत्यपाल विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष गिरजेश सिंह, सलोन मंडल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी सहित सैकडो कार्यकर्ता कोतवाली सलोन पहुच गये और आरोपी सिपाही के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड करने की मांग करने लगे। बताया तो यह भी जाता है कि कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार की पत्नी से भी अभद्रता की और पत्नी सहित उन पर 151 मे चालान भी कर दिया।
मामले में भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बच्चों की आपसी मारपीट मामले में दोनो पक्षो को कोतवाली बुलाया गया था जहंा दोनों का 151 में चालान किया गया है। जहां तक रही सिपाही द्वारा पैसे मागने और मारपीट करने के आरोपों की तो इस प्रकरण की जाचं सीओ सलोन को सौप दी गयी हैं। जैसे ही उनकी जाचं पूरी होती है रिपार्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।