उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जिलाधिकारी सहित आला अधिकारी देंगे पृथ्वीनाथ मंदिर में श्रमदान

डीएम मार्कण्डेय शाही की स्वच्छता को लेकर अनोखी पहल

गोण्डा ! डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा वर्तमान में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के बीच स्वच्छता अभियान को लेकर अनूठी शुरूआत की जा रही है। आगामी 11 जुलाई दिन रविवार को जिले के पौराणिक महत्व के पृथ्वीनाथ मंदिर में सुबह 07 बजे से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें जिले के आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधिगण व स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने यह अपील की है कि जो भी व्यक्ति स्वच्छता कार्य में वास्तव में रूचि रखते हों, वे लोग इस अभियान में स्वेच्छा से शामिल हो सकते हैं तथा जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अन्य कार्मिकों, जो इस अभियान में योगदान करने के लिए इच्छुक हों, को भी अपने साथ ला सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि यह अनुभव किया गया है कि जनपद अंतर्गत अवस्थित नगर निकायों में तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है और इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को बारम्बार निर्देशित करने के बावजूद गुणात्मक सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा हैं। व्यक्तिगत जीवन तथा सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।

यह भी उल्लेख्य है कि शासन के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु स्वच्छता गतिविधियों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से उच्च स्तर पर की जाती है। इसलिए यह आवश्यक है कि स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में संचालित कराते हुए नगर क्षेत्र के समस्त मोहल्लों/वार्डों तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक मजरे को इस अभियान से आच्छादित किया जाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी इस आयोजन के नोडल अधिकारी होंगे जो खण्ड विकास अधिकारी रूपईडीह एवं इटियाथोक से समन्वय कर वहां पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों तथा उनके उपयोग हेतु आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करते हुए अपने नेतृत्व में सफाई कार्य सम्पन्न करायेंगे। खण्ड विकास अधिकारी रूपईडीह, नगर पंचायत रूपईडीह के अधिशासी अधिकारी से समन्वय करते हुए सफाई अभियान में एकत्रित कूड़े को निस्तारण हेतु उपयुक्त स्थान पर भिजवाने हेतु ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: