कर्नाटक। भारत की राजनीति का स्तर कितना गिरता जा रहा है इसके कई प्रमाण विगत में सामन आ चुके है। इसी कडी मे ंताजा प्रमाण कर्नाटक के कांगेे्रस और जेडीएस नेताओं ने अपने अपने बयानो से दिया है। इत्तफाक की बात तो यह है कि इन बयानों का शिकार भाजपा के ही नेता हुए है। जहंा एक तरफ भाजपा के राज्य के मुख्यमंत्री की तुलना कुत्ते से की गयी तो वही दूसरी ओर भाजपा की ही महिला विधायक पर अभद्र टिप्पणी की गयी।
प्रकरण का्र्रग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्वारमैया से जुडा है। वाकया उस समय का है जब सिद्वारमैया सोमवार को एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। भाजपा की येदियुरप्पा सरकार पर हमला करते करते सिद्वारमैया इतना आवेशित हो गये कि उन्होनें येदियुरप्पा की तुलना कुत्ते से कर दी। राज्य के मुददो को केन्द्र के सामने रखने में उनको असमर्थ साबित करने के लिए उन्होनें येदियुरप्पा के लिए कह डाला कि ‘‘ हमारा कुत्ता हमारी गली में शेर’’।
वाकया इतना ही होता तो शायद न ये बयान मीडिया की सुर्खियां बनता ओैर न ही राजनैतिक गलियारों मे ंचर्चा का विषय। एक दिन पूर्व अर्थात कल ही जेडीएस नेता तथा पूर्व मुख्यंमत्री एचडी कुमार स्वामी ने भाजपा की महिला सांसद सुमलता अम्बरीश पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके लिए कहा कि वे कृष्णा राजा सागर बाधं के गेट पर लेट सकती है ताकि दरारें ढक सके ओैर पानी की बबार्दी को रोका जा सके।
कांग्रसे नेता और जेडीएस नेता के यह बयान इस बात को साबित करते है कि दिनो दिन भारत की राजनीति की दिशा और दशा दोनों ही बदलती जा रही है जो आने वाले दिन में और भी गन्दी और दिशाहीन हो जायेगी जिसका खामियाजा अन्तोगत्वा भारत की जनता केा ही भुगतना पडेगा।