नयी दिल्ली। बुधवार को नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्री मण्डल का विस्तार करने के साथ साथ कुछ बदलाव भी किये गये। लगभग दो दर्जन से भी अधिक नये चेहरोे ंन ेमंत्रीमण्डल मे ंजगह पायी लेकिन जो चेहरा सबसे ज्यादा चर्चा मे ंरहा वह है पंश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से संासद जान बार्ला जिन्होनें अपन बचपन मे वहां के चाय बागानो मे मजदूरी भी की थी।
बताया जाता है मूल रूप् से जलपाइगुडी के रहने वाले जान बार्ला एक बेहद ही साधारण परविार से आतेे हैं जिनका बचपन काफी गरीबी मे ंबीता है। बताया जाता है जान बार्ला उस तरह जमीन से जूडे है जो आम लोगो के बीच पाया जाता है उनमे किसी भी तरह के वीआईपी कल्चर का विकास नही हुआ है आज भी वह साधारण तरीको से अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो के बीच घुले मिले हुए है। जान बार्ला के बारे मे बताया जाता है िकवह चाय बागानांें में मजदूरी कर चुके बार्ला बंगाल तथा आसाम के चाय बागानो मे काम करने वालों मजदूरों के अधिकारों के लिए काफी काम किया है और अभी भी उनकी आवाज के सबसे बडे चेहरो में से जाने जाते है।
बुधवार को मोदी-2 सरकार मे हुए बदलाव और विस्तार मे जान बार्ला को भी सम्मिलत किया गया है। अब देखना यह है कि सरकार उन्हें किस विभाग की कौन सी जिम्मेदारी सौपती है और जान उस पर अपना कितना सार्थक योगदान दे पाते है।