उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

शास्त्री महाविद्यालय में प्रारंभ हुआ प्रवेश, जानिए क्या है प्रक्रिया

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज द्वारा अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2021- 22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बीoएo, बीoकॉमo, बीoएस-सीo,
बीoबीoएo ,बीoसीoएo, बीoएस-सी गृह विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 8 जुलाई 2021 से आवेदन पत्र मांगा गया है।

देवीपाटन मंडल एवं जनपद गोंडा के लिए यह गौरव की बात है कि उपर्युक्त पाठ्यक्रमों में बीoबीoएo, बीoसीoएo, बीoएस-सी, गृह विज्ञान के पाठ्यक्रमों के अध्यापन का आरंभ इसी सत्र से किया जा रहा है। कोविड-19 की समस्या के कारण प्रवेश फार्म प्राप्त करने और भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। प्रवेश NEP 2020 (नई शिक्षा नीति) के निर्देशों का अनुपालन करते हुए किए जाएंगे

आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सर्वप्रथम डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से यूoआईoएनo प्राप्त करना होगा । पूरी प्रक्रिया की जानकारी lbsdc.org.in के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन बटन को क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं तथा स्टेप-1 एवं स्टेप-2 को पूर्ण कर लें तथा स्टेप-3 को इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आने के बाद पूर्ण करे।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7800 220192 पर संपर्क किया जा सकता है।

महाविद्यालय प्रत्येक अभ्यर्थी से अपेक्षा करता है कि वह कॉलेज में समस्त संलग्नकों के साथ फार्म जमा करने पर प्राप्ति रसीद एवं नियमावली व निर्देशिका की प्रति अवश्य प्राप्त कर लें

यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करना ही पर्याप्त नहीं है, आवेदन पत्र को उपर्युक्त सूचनानुसार स्टेप 3 पूर्ण करने के बाद कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: