प्रमुख चुनाव नामांकन के दौरान महिला प्रस्तावक से हुई थी बदसलूकी
लखीमपुर खीरी। ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान महिला से पुलिस वालों द्वारा की गयी बदसलूकी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कडी कार्यवाही करते हुए जिले के सीओ तथा एक इन्स्पेक्टर को सस्पंेड करने का निर्देश दे दिया है। सीएम ने यह निर्देश शुक्रवार की सुबह अपने टीम 9 की बैठक के दौरान दिये है।
ज्ञात हो कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनकी संरक्षा के लेकर बेहद ही संवेदनशील रहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान एक प्रत्याषी की महिला प्रस्तावके के साथ पुलिस वालों द्वारा अभद्रता की गयी है उन्होनंेे तत्काल मामले की पूरी जानकारी अपने स्तर से की और मिली जानकारी के आधर पर तत्काल क्षेत्र के सीओ तथा इन्सपेक्टर को संस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिये।
अपने जारी निर्देश के बाद जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि इस पूरे मामले की जाचं की जायेगी यदि इस प्रकरण में कोई और भी दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्व भी कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि किसी भी दशा मे प्रदेश के माहौल को खराब नही होने दिया जायेगा चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों न करना पडे।
वही इस मामले पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चैरसिया का कहना है कि महिला प्रस्तावक से हुयी अभद्रता पर शासन के आदेश पर जिला स्तर से मजिस्ट्ेटियल जाचं के आदेश दे दिये गये हैं। साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी गयी है। प्रकरण मे आरापियों की गिरफतारी के प्रयास जारी है जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा।