अपराध उत्तर प्रदेश संस्कृति

शादी का झांसा दे ठग लिए 11 लाख, फिर किया शादी से इन्कार, मामला दर्ज

Written by Vaarta Desk

लखनउ। प्रदेश की राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है यहां के विभूतिखंड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से शादी के नाम पर 11 लाख रूप्ये की ठगी की गयी है पैसे पाने के बाद आरोपी ने शादी से इन्कार कर दिया। मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच आरम्भ कर दी है।

अपने आप मे ंचैकाने वाला यह मामला विभूतिखड थाने का है जहां के निवासी एक व्यक्ति ने थाने मे ंशिकायत करते हुए कहा है कि गोमतीनगर निवासी योगेन्द्र गिरी ने उनकी बेटी को शादी का झासंा देकर 11 लाख रूप्ये ले लिए फिर शादी से इन्कार कर दिया। बताया गया है कि यह रकम एक बार नही बल्कि शादी की तैयारियों और अन्य खर्चे के नाम पर कई बार लिये गये है। पैसे पाने के बाद कई बाद शादी के लिए कहा गया लेकिन बहाने बनाते रहे और अब तो शादी से ही इन्कार कर रहे हैं। जबकि पहले शादी के लिए सहमति दी थी और उसे के नाम पर पैसे लिए गये है।

थाना विभूतिखंड प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह का कहना है कि पीडित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर योगेन्द्र गिरी, अनुभव गिरी, साक्षी, नेहा तथा इन्दू गिरी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: