गुरूनानक देव के बेबे वार्ड के पास पार्किंग में पडा था शव, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमृतसर पंजाब। गुरूओं की पवित्र धरती अमृतसर से एक बेहद ही दर्दनाक और ममता को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां के एक अस्पताल के पार्किंग में दो नवजात बच्चियों के शव मिले हें बताया जा रहा है इनमे से एक बच्ची के शव को कुत्तों ने नोच डाला है जबकि एक बच्ची का शव जमीन में गडा हुआ था। हालाकि पुलिस ने अज्ञात के विरूद्व मामला दर्ज कर अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगालनें में लग गयी है।
अमृतसर के गुरूनानक देव अस्पताल मे ंउस समय हडंकप मच गया जब वहां के बेबे नानकी जच्चा बच्चा वार्ड के पास स्थित पार्किंगं में एक साथ दो नवजात बच्चियों के शव दिखाई दिये। बताया जाता है उनमें से एक बच्ची का शव जमीन मे गडा हुआ था जबकि एक बच्ची का शव उसके पास ही पडा था। बच्चियों के शव को सबसे पहले अस्पताल के एक गार्ड ने देखा ओैर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो ंबच्चियो के शव को अपने कब्जे मे लेकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि किसी ने पैदा होते ही इन बच्चियों को मारकर जमीन मे गाढने का प्रयास किया था लेकिन शायद हडबडी मे या फिर किसी के आ जाने की आहट पर उसने आघी गडी हुयी बच्ची के पास ही दूसरी बच्ची के शव को फेंक दिया और वहा से भाग गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात के विरूद्व मामला दर्ज कर अस्पताल मे लगे हुए सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने मे ंजुट गयी है। मजीठा रोड थाने के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ अस्पताल में पिछले 24 घंटो के दौरान बेबे नानकी वार्ड में हुयी सभी प्रसव का रिकार्ड लेकर उसे भी जांचा जा रहा है। उन्होनें बताया कि बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफत मे होगा।