गाजियाबाद। एक तरफ जहंा सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी कदम उठाते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए कानून ला रही है वही दूसरी और एक मां ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर जैसे इस कानून को ही चुनौती दे दी हो। फिलहाल बताया जा रहा है मां और उसके सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य है। एहतियातन उन्हें नर्सरी मे ंरख दिया गया है।
एक साथ चार बच्चों को जन्म देने का यह मामला जिले के यशोदा अस्पताल का है जहां कमला नगर निवासी एक महिला प्रसव पीडा आरम्भ होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुयी थी। अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 शशि अरोडा ने बताया कि महिला के प्राथमिक उपचार के बाद महिला का आपरेशन किया गया जिसमें महिला ने एस साथ चार बच्चो को जन्म दिया है। उन्होनें बताया कि एक साथ चार बच्चो के जन्म लेने पर उन्हें जान का खतरा होता है इसलिए उन्हें बच्चो की नर्सरी मे ंरख दिया गया है जहां डा0 सचिन दूबे उनकी देखभाल कर रहे है।
उन्होनें यह भी बताया कि मां के साथ ही उनके सभी चार बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उनमें एक लडकी तथा तीन लडके है।