केरल। तमिलनाडू निवासी एक दम्पत्ति के साथ केरल के एक लाजं में सामूहिक दुष्कर्म की घटना केा अंजाम दिया गया, बताया जा रहा है पति की अनुपस्थिति में पत्नी के साथ अंजाम दिये गये इस दूष्कर्म की घटना मे ंउसी लाज का मैनेजर भी शामिल था जिसमे वह रूके थे। इतना ही नही आरापियों ने महिला के निजी अंग में बीयर की बोतल भी डाल दी थी।
घटना तमिलनाडू निवासी और कनूर में कार्यरत एक दम्पत्ति के साथ घटी है। बताया जा रहा है यह दम्पत्ति तीर्थ के लिए निकले थे और डिडिगुल के पलानी क्षेत्र स्थित एक लाज मे ंरूके हुए थे, घटना आरम्भ उस समय हुयी जब महिला का पति खाना लाने के लिए लांज से बाहर गया हुआ था और महिला लांज के कमरे मे अकेली थी। इसी दौरान कुछ लोग जिनमें लांज का मैनेजर भी शमिल था, महिला के कमरे मे घुस आये और अकेली महिला से जबरदस्ती करने लगे। सभी ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म की घटना केा अंजाम दिया।
ब्ताया जा रहा है िकइस दौरान उन लोगों ने महिला के साथ दरिदंगी की हद पार करते हुए अपने साथ लाये गये बीयर की बोतल को उसके निजी अंग मे ंघुसेड दिया। इतना ही नही इसी दौरान लौटे पति की भी इन लोगों ने जमकर पिटाई की।
खास बात तो यह है कि घटना विगत 20 जून की है और वह दम्पत्ति पुलिस के पास भी गये लेकिन उनकी सुनवाई नही की गयी।
उच्चधिकारियेां के मामले मे हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले की जांच आरम्भ की लेकिन घटना के इतने दिन बीतने के बाद मिलने वाले साक्ष्य धूमिल हो चुके है जिनसे उन्हे जांच मे भी परेशान हो रही है तथा संभावना यह भी है कि महिला केा शायद ही न्याय मिल सके जिसका प्रमाण मामले की जांच कर रहे डीएसपी थलोसरी मूसा वल्लीकणन का यह बयान है जिसमें उनका कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार महिला के शरीर पर कोई घाव नही है।