पुलिस ने कराया मुक्त, मौसी के साथ आरापियों के विरूद्व मामला दर्ज
जयपुर राजस्थान। जयपुर मे एक अनोखा मानव तस्करी का मामला सामने आया है। अनोखा इसलिए कहा जा रहा है कि जिस नाबालिग को बेचा गया है उसे बेचने वाला और कोई नही बल्कि उसकी अपनी मौसी ही है। जिसने उसे मात्र एक्यावन हजार रूप्यें में बेच दिया। हालाकि पुलिस ने मामला सामने आने पर आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफतारी के प्रयास तेज कर दिये है।
पूरा घटनाक्रम उडीसा से लेकर दिल्ली और फिर जयपुर से जुडा हुआ है। मिल रही जानकारी के अनुसार उडीसा की निवासी अनीता नाम की एक महिला अपने बहन की नाबालिग बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली लेकर आयी और उसने एक दलाल से मिलकर बच्ची को मात्र एक्यावन हजार रूप्ये में अनुज नाम के व्यक्ति के हाथो बेच दिया और खुद चन्डीगढ चली गयी। इसके बाद कुछ दिनेां बाद वापस आयी और अनुज से उसे लेकर जयपुर के एक परिवार को बेच दिया।
जयपुर का यह परिवार एक दिन जब बाहर गया हुआ था तो मौका देखकर बच्ची ने पुलिस को फोन पर अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जानकारी पर पहुची पुलिस ने बच्ची को वहां से छुडाया। बच्ची का कहना है कि परिवार उसपर काफी जुल्म करता था, घर का सारा काम काज कराने के बाद भी बात बात पर उसकी पिटाई भी करता था।
फिलहाल मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने बच्ची को बेचने वाले उसकी मौसी, दलाल और खरीदने वालो के विरूद्व मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरम्भ कर दी है साथ ही पुलिस ने बच्ची के परिजनो को भी जयपुर बुलाया है।