वीडियो हो रहा वायरल
कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग दो वर्षो से अपने अपने घरों में तो सभी कैद हैें लेकिन इस कैद का सबसे बडा दुष्प्रभाव बच्चो ंपर पड रहा है खासकर वह बच्चे जो विद्यालय जाते थे। अपने दोस्तों से मिलना, विद्यालय मे ंमस्ती करना, विद्यालय में होने वाली पढाई के बाद घर पर गृहकार्य के साथ साथ टयूशन लेना आदि सभी गतिविधियों से पूरी तरह वचिंत बच्चों के सब्र की सीमा अब समाप्त होने लगी है।
अपनी कुछ इन्ही परेशानियों को वायरल वीडियो के माध्यम से प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को बताता कक्षा सात का बालक मयंक मिश्र उनसे गुहार लगा रहा है कि प्लीज मोदी जी हमारे स्कूल को शुरू करवा दीजिए हम घर मे बैठके बैठे बोर हो जा रहे है।
सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा यह वीडिया उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का बताया जा रहा है जो इस बात को भी प्रमाणित कर रहा है कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही और बच्चों की शारिरिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य सामाजिक गतिविधियां बन्द रही तो बच्चे जल्द ही किसी न किसी अन्य बीमारी के भी शिकार हो सकते है। इसलिए सरकार को इस विषय पर भी गम्भीरता से सोचना होगा और जितना जल्द हो सके विद्यालयों को आरम्भ कर व्यवस्था को सामान्य करने की पहल करनी होगी।