प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ दो बार सांसद भी रह चुके हैं भरत सिंह सोलंकी
गुजरात। गुजरात कांगे्रस के वरिष्ठ नेता, दो बार के सांसद तथा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके भरत सिंह सोलकी ने अपनी पत्नी के विरूद्व नोटिस जारी किया हैं। नोटिस मे उन्होनें कहा है कि यदि उनकी पत्नी के साथ कोई भी किसी तरह का लेनदेन का व्यवहार करता है तो उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी। आइयें हम आपकों यह बताते है कि भरत सिंहं सोलंकी ने इस तरह का नोटिस आखिर जारी क्यों किया।
मामला भरत सिंह सोलंकी और उनकी पत्नी से जुडा हुआ है। मिल रही जानकरी के अनुसार भरत सिंह सांेलकी की पत्नी उनके विगत चार वर्षो से अलग रह रही है। इतना ही नही आरोपों के अनुसार वह इस दौरान मनमाना व्यवहार भी कर रही है। भरत सिंह सोलंकी की ओर से जारी इस सार्वजनिक नोटिस पर उनके अधिवक्ता किरन तपोधन ने जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस मे इस बात का उल्लेख किया गया है कि सोलंकी की पत्नी के साथ किसी भी तरह का वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगो के विरू, कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जारी नोटिस मे यह भी कहा गया है कि मेरे मुवक्किल राजनीतिक और सामाजिक रूप् स सम्माननीय व्यक्ति हैं इसलिए उनके नाम और परिचय का दूरूप्योग कर किसी को भी उनकी अलग रह रही पत्नी के साथ किसी भी प्रकर का लेनदेन नही करना चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति स तरह का कृत्य करता है तो इसकी जिममेदारी मेरे मुवक्किल की नही होंगी। यदि मेरे मुवक्किल को ऐसे की भी लेनदेन का पता चलता है तो वह उस व्यक्ति के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करगे।
भरत ंिसह सोलंकी के अधिवक्ता किरन तपोधन ने इस बात की भी पुष्ठि की कि यह नोटिस सोलंकी की ओर से ही जारी किया गया है।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

