राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

केन्द्र का अपने कर्मचारियों को बडा तोहफा, मिलेगा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाने के साथ ही 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर उन्हें एक बडा तोहफा दिया है। ज्ञात हो कि सरकार ने विगत वर्ष महंगाई भत्ते तथा महगाई राहत को 17 प्रतिशत से बढाकर 21 प्रतिशत कर दिया था।

मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार ने अपने कर्मचारियों को तीन किश्तो में मिलाकर 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बुधवार को प्रधानमत्रंी नरेन्द्र मोदी की अध्यक्ष्ता में हुयी कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से पूरे देश मे ंलगभग 52 लाख कर्मचारी तथा 60 लाख पेंशनरों को बडी राहत मिलेगी। लगातार बढ रही मंहगाई मे सरकार का यह निर्णय उनके लिए बडी सौगात लेकर आया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: