गोण्डा ! जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित ‘ ओ लेवल एवं सी0 सी0 सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट ‘ से मान्यता प्राप्त जनपद में चयनित संस्था मीना शाह इन्स्टीट्यूट आफ टैक्नालाजी, इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एण्ड इनाफारमेशन टेक्नालाजी, द इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर स्टडीज एवं मानस इन्स्टीट्यूट आफ इरफारमेशन टेक्नालाजी द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक / युवतियों को ‘ ओ लेवल एवं सी0 सी0 सी0 निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 25 जुलाई 2021 तक है।
उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट- http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा – निर्देश / समय – सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त उसकी प्रिन्ट आउट समस्त संलग्नकों सहित 02 प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन के कार्यालय कक्ष संख्या -2106 में जमा करना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षार्थियों को “ओ ” लेवल एवं सी0 सी0 सी0 निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का व्यक्ति तथा जनपद का निवासी हो, ” ओ ” लेवल प्रशिक्षण के लिए ( 10 + 2 ) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य है। अभ्यर्थी के माता – पिता / अभिभावक की वार्षिक आय शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से रू० 1,00,000.00 से अधिक न हो, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हों तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो, अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।