उइगर मुस्लिमों पर चीन के अत्याचार से जुडा हैं प्रतिबध्ंा
अमेरिका। मानवाधिकार उल्लंधन तथा उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर प्रभावी कदम उठाते हुए अमेरिका ने सीनेट में एक प्रस्ताव को पास कराकर चीन के शिनिजियांग प्रान्त मे निर्मित सभी उत्पादो ंपर प्रतिबध्ंा लगा कर एक आर्थिक स्ट्ाइक किया है।
अमेरिकी सीनेट मे ंपारित प्रस्ताव को फलोरिडा तथा ओरेगन के सीनेटर क्रमशः मारकों रूबियों तथा जेफ मेर्कली ने पेश किया था। बिल के पारित हो जाने के बाद जारी एक बयान मे उनहोनंें कहा कि यह बीजिगंओर किसी भी अर्न्तराष्ट्ीय कम्पनी को संदेश्ज्ञ है जो शिनजियांग में बंधुआ मजदूरी से लाभ उठातें हैं यह अब और नही चलेगा। उन्होनें यह भी कहा की मानवता के खिलाफ चीनी कम्यूनिष्ट पार्टी के अपराध को लेकर अमेरिका अपनी आखें मूदें नही रखेगा।
सीनेटरो ंने जारी अपने संयुक्त बयान मे ंकहा कि उइगर ओर दूसरे मुस्लिम समूहोें से ंशिनजियांग मे जबरन मजदूरी करायी जा रही है, अत्याचार किया जा रहा है जेलें मे ंडाला जा रहा है। जबरन नसंबंदी करायी जा रही है, धार्मिक सास्कृतिक जीवन को छोडन को मजबूर यिका जा रहा है। उन्होनंें यह भी कहा कि किसी भी अमेरिकी निकाय को इन अपराधों से लाभ नही उठाना चाहिए और न ही किसी अमेरिकी उपभोक्ता को इन उत्पादेां को खरीदना ही चाहिए।
ज्ञात हो कि चीन के निर्यात में शिनजियांग प्रान्त में बने उत्पादेां का बहुत ही अहम स्थान है। माना जा रह है अमेरिका के इस कदम से चीन को उसके निर्यात क्षेत्र मे एक बडा झटका लग सकता है। इतना ही नही इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अमेरिका के बाद उसके मित्र देश तथा चीन के दुश्मन देश भी कुछ इसी तरह का कदम उठा सकतें है जिससे चीन केा अर्न्तराष्ट्ीय व्यापार मे बडे परेशानी का सामना करना पड सकता है।