कैरियर/जॉब राजस्थान लाइफस्टाइल

तीन बहनों ने एक साथ पास की प्रशासनिक सेवा की परीक्षा, पहले से दो बहनेें दे रही अपनी सेवाऐ

Written by Vaarta Desk

लोग दे रहे बधाई ओैर जमकर कर रहे तारीफ

हनुमानगढ राजस्थान। एक ही परिवार की पाचं पाचं बहने एक साथ प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दे रही हो, ऐसा शायद अब तक कभी भी नही हुआ होगा। लेकिन यह सौभाग्य हनुमानगढ के सहदेव सहरन को प्राप्त हुआ हैं जिनकी दो बेटियां पहले से ही प्रशासनिक सेवा मे अपना योगदान दे रही थी और उनकी तीन बेटियों ने आज प्रशासनिक सेवा की अपनी परीक्षा पास की हैं इस तरह अब सहदेव की पांचों बेटियां प्रशासनिक अधिकारी बन गयी है।

ज्ञात हो कि सहदेव सहरन की पांच बेटियां है जिनमें से उनकी दो बेटियां रोमा और मजू पहले से ही आरएएस अधिकारी है। आज उनकी तीन बेटियां सुमन, अंशु ओैर रितू ने भी इस सेवा की परीक्षा पास कर ली है। सहदेव सहरन के परिवार की इस उपलब्धि पर क्षे़त्र के साथ साथ पूरे राजस्थान से उनको बधाई संदेश आ रहे है। आम चर्चा में भी लोग परिवार की इस उपलब्धि पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। इसी तरह भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवाीण कसवान का एक टवीट भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होनें सहरन परिवार को बधाई देने के साथ उनकी जमकर तारीफ की है।

क्सवान ने अपने टवीट मे तीनों बहनों की तस्वीर को टवीट करते हुए लिखा है कि एक बेहद अच्दी खबर है। अंशु रितू और सुमर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बन गयी हैं हनुमानगढ की रहने वाली है। तीनों ने एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की है। तीनो ंने अपन मातापिता को गर्व का यह क्षण दिया है। ये पाचं बहने हैंख् जिनमें से दो रोमा ओर मजू पहले से ही आएएस अफसर हैं इस तरह अब सहदेव सहरन की पांचों बेटियो प्रशासनिक अधिकारी बन गयी है।

ज्ञात हो कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मंगलवार केा राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 का परिणिाम जारी किया गया था जिसमें तीनेों बहनों का चयन हुआ है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: