कन्चैसी (प्रयागराग)। रेलवे मे ट्ेनो ंके संचालन से जूडा कोई भी पद कितना महत्वर्पूर्ण होता है यह शायद आम व्यक्ति न जानता हो परन्तु रेलवे से जुडे व्यक्ति को इस जिम्मेदारी का बखूबी अंदाजा होता है। लेकिन यह बात जानते हुए भी कोई अधिकारी इतना लापरवाह होकर इतना शराब पी ले कि उसे नींद आ जाये जिससे जहां ट्ेनो का आवागमन तो ठप्प हो जाये साथ ही सैकडों लोगों की जान पर बन जाये। लेकिन ऐसा हुआ है ओैर यह घटना प्रयायराज मण्डल के कंचैसी रेलवे स्टेशन का है।
मामला उस समय सामने आया जब अचानक कई ट्ेनो का संचालन पूरी तरह ठप्प हो गया। सिग्नल न मिल पाने के कारण कई सुपरफास्ट तथा एक्सपे्रेस ट्ेनो के साथ साथ साथ कई मालगाडी भी अपने अपने जगह खडी हो गयी। अकारण सिग्नल न मिलने की जानकारी जब उच्चाधिकारियो को हुयी तो स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल कंचैसी रेलवे स्टेशन पहुचें जहां का नजारा देख उनके होश उड गये। उन्होनें देखा की डयुूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर अनिरूद्व कुमार सिंह सो रहा है। वे जब उसके पास गये तो उन्हें शराब की तेज भभक आयी जिससे उन्हें इस बात की जानकारी हुयी कि यह शराब पीकर सो गया है।
स्टेशन अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियोें को दी तथा मिले निर्देश पर अनिरूद्व से चार्ज ले लिया। बताया गया कि सहायक स्टेशन मास्टर की डयूटी दूसरी शिफट मे ंथी जो रात केा होती है, ंसम्भव हैं वह डयूटी पर ही शराब पीकर आये हो और देर रात होने के कारण उसे नींद आ गयी हो।
मामले पर प्रयागराज मण्डल के पीआरओ अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर कंचैसी की इस मामले मे लापरवाही सामने आ रही है जिसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है साथ ही पूरे मामले की जाचं के आदेश भी दिये गये है।
ज्ञात हो कि सहायक स्टॅशन मास्टर की इस लापरवाही भरे रवेेये से फरक्का एक्सपे्रस, वैशाली एक्सप्रेस, सहित लगभग आाधा दर्जन से भी अधिक गाडियों का संचालन पूरी तरह ठप्प हो गया था। ओैर यही स्थिति लगभग दो घंटे तक बनी रही।