महंगाई भत्ते में वृद्धि के स्वागत के साथ व्यापारी नेता ने सवाल भी उठाए
गोण्डा !सरकार ने बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए सरकारी कर्मचारी के महंगाई भत्ते में वृद्धि की है। इस पर अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष किशन राज्पाल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करना अच्छी बात है।
यह इस बात का प्रमाण है कि कम से कम सरकार ने यह माना तो कि देश में महंगाई बढ़ रही है। परंतु यह महंगाई केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए नहीं है यह महंगाई व्यापारी, वकील, पत्रकार, प्राइवेट टीचर, रिक्शावाला, रेहड़ी वालों, कुली, दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक आदि सभी आम आदमियों के लिए है। महंगाई के इस दौर में सरकारी कर्मचारी के अलावा बचे हुए बाकी लोग कहां जाएं।
महंगाई के इस दौर में सरकारी कर्मचारी के अलावा बाकी सारी जनता को कैसे राहत दी जाए, इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए और उन सभी उपायों का पालन करना चाहिए जिससे सारी जनता को महंगाई से राहत दी जा सके।