उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब

योगी सरकार का बडा फैसला, 20 हजार महिलाओं को जल्द मिलेगी बिजली विभाग में नौकरी

Written by Vaarta Desk

मीटर रीडिगं के साथ करेंगी बिल की वसूली

लखनउ। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली बिल की वसूली ओैर मीटर की रीडिग का काम महिलाओं के जिम्मे करने की योगी सरकार ने एक पहल की हैं मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही प्रदेश के पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के यह जिम्मदारी सौप दी जायेगी। हालाकि अभी भी कुछ महिलायेें इस कार्य में लगी हुयी है।

उत्तरप्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज की माने तो आगामी कुछ माह में इस काम को कर रही ऐजेन्सी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अब जिस भी ऐजेन्सी को यह काम दिया जायेगा उस के सामने यह शर्त होगी कि वह स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से ही यह काम करायेगी। उन्होनंें बताया कि इससे जहंा समय से मीटर रीडिंग और बिल जमा होने का ग्राफ बढेगा वही एजेन्सी को इस काम के लिए लोगों को ढूढना नही पडेगा।

ज्ञात हो कि पावर कारपोरेशन के पोर्टल पर पहले से ही स्वयं सहायता समूहों से जूडी 8830 महिलाओं को पंजीयन है जिनमे ंसे 2390 महिलायें यह काम पहले से ही कर रही है। बाकी की महिलाओं को इस काम के लिए प्रशिक्षित करने की भी तैयारी की जा रही है।
योगी सरकार की योजना है िकइस कार्य के लिए कम से कम 20 हजार महिलाओं को रोेजगार दिया जाये। जिन्हें मीटर रीडिंग तथा बिल वसूली मे कमीशन दिया जायेगा। उनके क्षेत्र का विभाजन इस प्रकार किया जायेगा कि प्रत्येक महिला को कम से कम छह हजार रूप्ये की आमदनी हो सके।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: