डीएम, एसपी व सीडीओ ने प्राइमरी स्कूल में मारा छापा
गोण्डा ! मंगलवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने एसपी व सीडीओं के साथ शिक्षाक्षेत्र हलधरमऊ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बालपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया। डीएम के औचक पहुंचने पर वहां बच्चों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण होता पाया गया। डीएम ने बच्चों की उपस्थिति चेक की तो ज्ञात हुआ कि विद्यालय में पंजीकरण 202 के सापेक्ष मात्र 110 बच्चे ही उपस्थित हैं। डीएम ने इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ से जवाब तलब किया है तथा बीएसए से रिपोर्ट मागी है।
डीएम ने वहां पर कक्षों का निरीक्षण किया। विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के तहत टाइल्स लगवाई जा रही थी। डीएम ने प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय को खूबसूरत बनाने के लिए पूरी मेहनत करें तथा गुणवत्ता में कोई भी समझौता न करें अन्यथा कार्यवाही होगी। बच्चों ने डीएम से सभी कमरो में टाइल्स लगवाने की गुजारिश की जिस पर डीएम ने बच्चों को आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में विद्यालय के सभी कमरो में टाइल्स लग जाएगी। डीएम ने स्कूलों में पंजीकरण के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति औचक निरीक्षण के दौरान बेहद कम मिलने पर एक्शन की तैयारी कर ली है। बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष संतोषजनक उपस्थिति न मिलने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही होने जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी समय है सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी इस पर सुधार करा लें वरना अध्यापकों के साथ उन पर भी कार्यवाही होगी।