कार्यवाही का डर दिखाकर पैसे की वसूली के लिए लगाते थे गांव के चक्कर
कानपुर देहात। सिपाही से बदसलूकी के एक आरोपी से पैसे वसूलने के लिए गावं के चक्कर लगा रहे चौकी प्रभारी ने बात बात में आरोपी की मां को पीट दिया। महिला से पिटाई के आरोपीचौकी इन्चार्ज को एसपी ने लाइन हाजिर कर मामले की जांच कराये जाने की बात कही है।
घटना कानपुर देहात के पुखरांया चौकीअन्र्तगत ग्राम दुर्गदासपुर गावं का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां के निवासी एक युवक शिवम की कुछ कहासुूनी चौकी पुखराया के एक सिपाही से पंचायत चुनावों के दौरान हो गयी थी। जिस पर उसकी गिरफतारी नही हो पायी तो उसके खिलाफ शातिं भगं की कार्यवाही के बाद पुलिस उसकों ढुढं रही थी।
ब्ताया जा रहा है इसी बीच एक अन्य प्रकरण में दुर्गदासपुर गये पुखरायां चौकी इन्चार्ज केा रास्तें में ही शिवम मिल गया जिसे उन्होनंें रोककर सिपाही सें मांफी मागने की बात कहने लगें, यह भी कहा की यदि तुम माफी नही मागते हो तो तुम्हारे विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बताया जा रहा है इसी बात को लेकर चैकी इन्चार्ज शिवम की पिटाई करने लगे, अपने बच्चे की पिटाई की जानकारी मिलते ही शिवम की मां वहां पहुच गयी औरचौकी इन्चार्ज को रोकने का प्रयास किया इसी हाथापाई में शिवम की मां गिर पडी और उनके उपर चौकी इन्चार्ज महेन्द सिंह पटेल गिर पडे।
लोगों ने बताया कि अपने गिरने से आक्रोशित महेन्द्र सिंह पटेल आग बबुला हो गये ओैर शिवम की मां की जमकर पिटाई कर दी। शिवक की मां को चौकी इन्चार्ज द्वारा पिटता देखकर गांव की कुछ महिलायें वहां पहुच गयी ओैर उन्होनें चौकी इन्चार्ज को पकड लिया। मामले को बढता देखकर वहां मौजूद कुछ लोगो ंने किसी तरह चौकी इन्चार्ज का महिलाओ के चंगुल से आजाद कराया और वहां से निकाला।
हैरानी तो तब हुयी जब चौकी इन्चार्ज के जाने के कुछ देर बाद वहां महिला पुलिस पहुची ओैर शिवम की मां को पकड कर कोतवाली ले गयी।
वही मामले में शिवक के छोटे भाई विवके ने चैकी इन्चार्ज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिपाही से हुए विवाद के चलते चौकी इन्चार्ज आये दिन घर आते हैं ओैर कार्यवाही का डर दिखाकर पचास हजार रूप्ये की मांग करते हैं। जब मांग पूरी न होते देखा तो अभद्रता पर उतर आये और भाभी से मारपीट की है।
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी को होने पर उन्होनें चौकी इन्चार्ज महेन्द्र सिंह पटेल को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश भी दिये है।
You must be logged in to post a comment.