अपराध उत्तर प्रदेश

धर्मपरिवर्तन, गैैगरेप के बाद अनुसूचित वर्ग की नाबालिग को खिलाया गया गौमांस

Written by Vaarta Desk

मुख्य आरोपी सहित उसके मां बाप हुए गिरफतार, बाकियों की तलाश जारी

बागपत। उत्तरप्रदेश मे धर्मान्तरण कितनी जोरों से जारी है यह पिछले कुछ दिनों के भीतर इस तरह की घटी घटनाओं से जाना जा सकता हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला दो दिन पूर्व मामला उस समय सामने आया जब कोतवाली सिरोही निवासी एक अनुसूचित वर्ग की नाबालिग युवती की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे चिकित्सक के पास जाने की बात आयी तो युवती ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसे शादी का झासंा देकर एक वर्ष पूर्व उसका धर्मान्तरण कराया गया है। उसने यह भी बताया कि उसके साथ गैगरेप के अलावा उसे गौमांस भी खिलाया गया है। शिकातय पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सहित उसके मां और बाप को गिरफतार कर लिया है तथा अन्य आरापियों की तलाश कर रही है।

पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार मामला बागपत के कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक एक अनुसूचित वर्ग की नाबालिग 15 वर्षीय किशोरी द्वारा लगाये गये आरोपो के अनुसार उसे पहले से ही विवाहित शहजाद नाम के युवक ने अपने पे्रम जाल मे फंसा लिया इसके बाद उसके साथ कई बाद दुष्कर्म किया जिसमें वह गर्भवती हो गयी। गर्भवती हो जाने के बाद उसे गर्भपात कराने का दबाव डाला गया जिसे न मानने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गयी। प्राथमिकी मे ंयह भी बताया गया है कि किशोरी का धर्मान्तरण भी कराया गया तथा उसे गौमांस भी खिलाया गया है।

किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इसी बीच शहजाद के परिजनों ने किशोरी के अपने घर मे बंधक बना लिया जहा उसके पति शहजाद भाई बिलाल और फरमान ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह विगत 10 जुलााई को किशोरी घर पहुची उस समय उसकी तबीयत काफी खराब थी। घर पर ही उसका इलाज किया गया लेकिन जब उसका तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो उसे 17 जुलाई को डाक्टरो ंको दिखाने की बात जब आयी तब उसने सारा वाकया परिजनों को सुनाया।

मामले पर थानाध्यक्ष सिरोही का कहना है कि मामले मे नामजद सभी आरोपियांें के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी शहजाद तथा उसके मा बाप को गिरफतार भी कर लिया गया है। बाकी आरोपियोें की तलाश जारी है। सभी आरोंपियों पर कडी कार्यवाही की जा रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: