अंतर्राष्ट्रीय अपराध उत्तर प्रदेश

अवैध रूप से रह रहे दो रोहिंग्या चढे पुलिस के हत्थे, अपने को बता रहे बांग्लादेशी

Written by Vaarta Desk

अलीगढ। जिले में अवैध रूप् से बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे लोगों की धर पकड के लिए चलाये जा रहे अभियान मे सोमवार को पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रो ंसे इस तरह के दो लोगों को गिरफतार किया है पुलिस का कहना है कि ये रोहिग्या हैं परन्तु गिरफतार आरोपी अपने को बाग्लादेशी बता रहे है। पुलिस दोनो ंपर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि अलीगढ पुलिस इस समय एक अभियान चला रही है जिसमें जिले मे रह रहे ऐसें लोगो की धरपकड करनी है जो बिना पासपोर्ट ओर वीजा के अवैध रूप् से रह रहे है। इसी अभियान मे कोतवाली पुलिस को सोमवार को बडी कामयाबी मिली। पुलिस ने नुक्कड वाली गली मकदूम नगर से लतीफुर्ररहमान अहमद निवासी गावं खंजर पाडा थाना ठिगनाप जिला कोक्सबाजार बांग्लादेश तथा रोरावर पुलिस ने चमरौला गावं मेे छापेमारी कर एक महिला असरूलनिशा पत्नी अक्कास को गिरफतार किया है। पुलिस द्वारा जांच या पूछताछ के समय ये कोई भी वैध दस्तावेज पुलिस को नही दिखा सके। पुलिस ने इनसे प्रारम्भिक पूछताछ के बाद दोनों पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इन गिरफतारियों पर पुलिस का कहना है कि ये रोहिग्यां है जबकि गिरफतार पुरूष और महिला दोनों अपने को बाग्लादेषी बता रहे है। गिरफतारी पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत का कहना है कि दोनों से पुछताछ जारी है अभी बहुत से तथ्य सामने आयेगें इनके विरूद्व विदेशी अधिनियम क तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: