उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

एनएचएम कर्मचारियों के साथ जारी है छल, आश्वासन के बाद भी नही दिया गया वेतन

एन एच एम कर्मचारी संघ ने सीएमओ का घेराव

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन व पीएमएस संघ ने भी किया तीन सूत्रीय मांगों का समर्थन

गोण्डा। जिले में कार्यरत स्वास्थ विभाग में एनएचएम के करीब 900 सौ कर्मचारियो का पिछले तीन माह से वेतन भुगतान न किये जाने से आक्रोशित कर्मचारियों ने एक बार फिर से सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को सीएमओ का घेराव कर वेतन भुगतान कराए जाने के लिए तीन सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा।इस बार इस प्रदर्शन को जिला डिप्लोमा फार्मासिस्ट एवं पीएमएस संघ का समर्थन भी हासिल था।

इसके पूर्व बीते शुक्रवार को सीएमओ के दफ्तर में सांकेतिक प्रदर्शन इन कर्मचारियों के द्वारा किया गया था, लेकिन फिर भी यह कह कर इन कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नही किया गया कि बजट खत्म हो गया था। इस संबंध में जब संवाददाता ने सीएमओ से बात की तो उत्तर मिला, कि बजट नही था लेकिन दूसरे मद से किसी तरह व्यवस्था कर इन कर्मचारियों का वेतन भुगतान सोमवार तक कर दिया जाएगा।

लगातार तीन माह से वेतन न मिलने से भुखमरी के कगार पर खड़े एनएचएम के ये 900 कर्मचारीअभी तक इस आशा में शांत रहे कि जल्द ही भुगतान को जायेगा, लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन का समय भी बीत गया और इन कर्मचारियों को वेतन नही मिला इससे आजिज आकर करीब 150 संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर से सीएमओ का घेराव कर निम्न बिंददुओं पर आधारित तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमे मांग की गई कि लंबित मानदेय का भुगतान तत्काल किया जाए, मिशन निदेशक के आदेशानुशार प्रत्येक माह की 07 तारीख को प्रत्येक दशा में संविदा कर्मचारियों के खाते में वेतन स्थानांतरित कर दिया जाए ऐसा न होने पर किसी भी दशा में कर्मचारियों अधिकारियों का स्वयं का वेतन सीएमओ के सामने प्रस्तुत न किया जाए। इसका आदेश जारी किया जाए।
एनएचएम के कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं के निवारण के लिए जीआरसी की बैठक व्यवस्था की व्यवस्था तत्काल की जाए।

कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए सीएमओ ने वेतन भुगतान किए जाने के आदेश संबंधित पटल को जारी कर दिये हैं। इस बार इस प्रदर्शन को सांकेतिक रूप से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, पीएमएस संघ का भी समर्थन हासिल रहा। इस मौके पर एनएचएम संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन, मंत्री प्रवीण कुमार, डॉक्टर राजेश कुमार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट अध्यक्ष डॉक्टर सालिकराम त्रिपाठी, पीएमएस संघ के अध्यक्ष डॉक्टर टी पी जैसवाल, मनोज कुमार, डॉक्टर फारुख सगीर, डॉक्टर उमेश सिंह, प्रमोद पटेल, मालती, ममता, राखी, कंचन ओझा, लक्ष्मी यादव, राकेश मौर्या, किरण गुप्ता, ऋतु सहित सैकड़ो एनएचएम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: