अपराध उत्तर प्रदेश

डाक्टर भाभी ने कह दिया नपुसंक तो देवर ने हथौडे से मार कर कर दी हत्या, पूर्व कांगेसी विधायक के बेटे का कारनामा

Written by Vaarta Desk

पुलिस संपत्ति विवाद मानकर भी कर रही हत्या की जांच

वाराणसी। अपने डायग्नोस्टिक सेंटर पर मरीजों की जाचं कर रही महिला डाक्टर पर उसके ही देवर ने हथौडे से हमला कर डाक्टर को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है यह हत्या महज इसलिए हुयी क्योकि डाक्टर भाभी ने अपने देवर को नपुसंक कह दिया था। हालाकि मृतका के पति द्वारा विगत दिनों सम्पत्ति विवाद को लेकर पुलिस से की गयी शिकायत पर पुलिस दोनों दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े      कश्मीर ले जाकर कराया धर्मपरिवर्तन और सालों किया दुराचार, बेटी जन्मते ही हो गया फरार

घटना वाराणसी के चन्द्रिका नगर कालोनी मेें स्थित दत्ता डायग्नोस्टिक सेन्टर पर उस समय घटी जब महिला डाक्टर सपना गुप्ता मरीजो की जाचं मे व्यस्त थी। ज्ञात हो कि डाक्टर सपना कांग्रेेस से विधायक रह चुके डा0 रजनीकांत गुप्त की बहू हैं। बताया जा रहा है मरीजो की जांच मे व्यस्त डाक्टर सपना पर उनके देवर ने पीछे से हथौडे से वार किया। वार भरपूर था जिससे सपना जमीन पर गिर पडी ओैर लगभग पन्द्रह मिनट तक तडपती रही जिसके बाद उन्होनंें दम तोड दिया। बताया जा रहा है मौके पर उस समय कई मरीज भी थे जिनमें इस हादसे के बाद भगदड सी मच गयी। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आरोपी की तलाष मे जुट गयी।

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने एक और सनसनी खेज ख्ुालासा किया। पुलिस ने बताया की दो दिन पूर्व ही मृतका के पति द्वारा सम्पत्ति विवाद केा लेकर एक तहरीर दी गयी है। सम्भव है इसी कारण डाक्टर सपना गुप्ता की हत्या की गयी हो। जबकि पुलिस अभिरक्षा मे रह रहे आरोपी देवर का कहना है कि उसने अपनी भाभी की हत्या इसलिए की है क्योकि उन्होनें उसे नपुंसक कहा था। फिलहाल पुलिस इन दोनो दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है जाचों परांत जो भी तथ्य सामनें आते है उसी अनुसार कार्यवाही की जायेगी

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: